Pages

Subscribe:

Sunday, June 10, 2012

जकरबर्ग को जोर का झटका

सोशल नेटवर्किन्ग वेबसाइट फेसबुक के शेयर प्राइस में आई भारी गिरावट ने 28 वर्षीय मार्क जकरबर्ग की निजी संपत्ति पर भी खासा असर डाला है। महज तीन हफ्तों के भीतर जकरबर्ग की मिल्कियत में 4 अरब 50 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है।




स्टॉक एक्सचेंजों के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीते 18 मई को फेसबुक के शेयर सूचीबद्ध हुए थे और उसी दिन जकरबर्ग की प्रॉपर्टी 15 अरब 50 करोड़ डॉलर से 11 अरब डॉलर पर आ गई थी। उसकी वजह थी निवेशकों का बाजार में फेसबुक की संभावनाओं को लेकर चिंतित होना। तीन हफ्ते के अंदर कंपनी के शेयर की वैल्यू में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में पहले दिन जिस शेयर की कीमत 38 डॉलर थी, वह बीते शुक्रवार को 27.10 डॉलर पर आ गया था। 38 डॉलर की वैल्यू पर जकरबर्ग के 40 करोड़ 80 लाख शेयरों की कीमत 15 अरब 50 करोड़ डॉलर आंकी गई थी।



हालांकि, जकरबर्ग अपने 12 करोड़ 60 लाख शेयरों को सार्वजनिक कर 4 अरब 78 लाख डॉलर भुना चुके हैं (38 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर)।

No comments:

Post a Comment